रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर स्थित वन तराई पश्चिमी में गुलदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे आए दिन मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. वहीं, वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने मानव और वन्यजीव की घटनाएं ना हो इसके लिए स्थानीय लोगों को जागरूक कर रहा है.
दरअसल, वन प्रभाग तराई पश्चिमी के पास के लोगों पर लगातार गुलदारों को बढ़ते हमले से अनुमान लगाया जा रहा है, कि तराई पश्चिमी में गुलदारों की संख्या बढ़ी है. जिससे आए दिन गुलदार आबादी का रुख ज्यादा कर रहे हैं. इससे मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसकी रोकथाम के लिए वन विभाग तराई पश्चिमी के जंगलों से लगते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट करा रहा है, जिससे घटनाओं को समय रहते टाला जा सकें.