रामनगर:जसपुर क्षेत्र में गुलदार के लगातार हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को अंधेरे में घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है. वहीं, गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाया है.
बता दें कि, 2 दिन पूर्व गुलदार ने छह ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया था. ग्रामीण गुलदार के आतंक से दहशत में हैं. शाम होते ही गुलदार अपने बच्चों के साथ चहल-कदमी करते हुए दिखाई दे रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही उनका घरों से निकलना बंद हो गया है. वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर में भी उन्हें अपने खेतों में काम करने जाने में डर लग रहा है. जिससे वे अपने पालतू पशुओं के लिए चारा लाने को भी बेबस हैं.