हल्द्वानी:तराई पूर्वी के वन क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा. वन विभाग व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्य योजना तैयार कर रहा है. विभाग ने अतिक्रमणकारी चिन्हित करने शुरू कर दिये हैं. पहले चरण में शुक्रवार से अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू होने जा रही है.
वन विभाग अतिक्रमण के खिलाफ करेगा बड़ी कार्रवाई, 24 को नोटिस जारी - notice to 24 encroachers
वन विभाग अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Action on encroachment of forest department) करने की तैयारी में है. प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार (Divisional Forest Officer Sandeep Kumar) ने बताया कि 24 अतिक्रमणकारियों को नोटिस (notice to 24 encroachers) जारी किया गया है. जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी.
प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार (Divisional Forest Officer Sandeep Kumar) ने बताया कि पहले चरण में रांसाली रेंज के अंतर्गत 24 बड़े अतिक्रमणकारियों (notice to 24 encroachers) को हटाया जाएगा. जिसके साथ ही गौला रेंज और डॉली रेंज में भी हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा वन विभाग के क्षेत्र में होटल और रिजॉर्ट्स या अन्य कमर्शियल गतिविधियां भी पाई गई तो उनके खिलाफ भी वन विभाग सख्त एक्शन लेने के मूड में है.
पढे़ं-चिंतन शिविर में सीएम धामी का अधिकारियों को मंत्र, बोले- 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा
डीएफओ संदीप कुमार के अनुसार अवैध कब्जों के खिलाफ अब वन विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू करेगा. पहले चरण में शुक्रवार से अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू होने जा रही है. गौरतलब है कि लंबे समय से तराई पूर्वी वन प्रभाग के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. कई स्थानों पर लंबे समय से अतिक्रमणकारी बसे हुए हैं, तो कई जगहों पर हाल के सालों में ही कब्जे किए गए हैं.