हल्द्वानी:वन प्रभाग के नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में ईको टूरिज्म को लेकर वन विभाग पहल करते हुए स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जा रहा है. वन विभाग द्वारा स्थानीय युवाओं के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसके तहत स्थानीय युवा प्रशिक्षण लेकर रोजगार पा सकेंगे.
प्रभागीय वन अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों को ईको टूरिज्म के विभिन्न पहलुओं के तहत जोड़ा जा रहा है. जिसके तहत वर्ड वॉचिंग, बटरफ्लाई वॉचिंग, नेचर गाइड, होमस्टे, उत्तराखंड की कला एवं संस्कृति एवं उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों यादी के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों को नंधौर वन्य जीव अभ्यारण में जैव विविधता के बारे में भी अवगत कराया जाएगा. जिससे कि यहां पर आने वाले पर्यटकों के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके.
वन विभाग ने नंधौर ईको टूरिज्म को लेकर की पहल, युवाओं को दिया प्रशिक्षण - वन विभाग हल्द्वानी
हल्द्वानी में वन प्रभाग के नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में ईको टूरिज्म को लेकर वन विभाग पहल करते हुए स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जा रहा है. जिसको लेकर वन विभाग द्वारा स्थानीय युवाओं के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है.
नंधौर इको टूरिज्म
पढ़ें:रामनगर: BJP कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम चोरगलिया वन परिसर में 4 नवंबर से पांच दिवसीय चलेगा. जसके तहत स्थानीय युवा प्रशिक्षण ले सरोजगार अपना सकेंगे.