रामनगरःनैनीताल के रामनगर में ऐसा मामला सामने आया है. जो वन महकमे और कार्बेट प्रशासन की मुस्तैदी की पोल खोल रहा हैं. जी हां, यहां एक यूट्यूबर ने कोटा रेंज के सीतावनी जोन में ड्रोन उड़ाकर वीडियो शूट कर लिए. इतना ही नहीं यूट्यूबर सफारी का मौज लेकर भी गया. जबकि, शूट वीडियो को यूट्यूब पर भी अपलोड कर दिया. जिसकी भनक वन महकमे को तक नहीं लगी. वहीं, एक साल बाद वन महकमे के पास घटना की वीडियो पहुंची. जिसे देख हड़कंप मच गया है. साथ ही आनन-फानन में यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, एक यूट्यूबर बीते एक साल पहले कॉर्बेट पार्क घूमने के लिए आया था. जहां यूट्यूबर ने कॉर्बेट के साथ ही वन प्रभाग रामनगर के कोटा रेंज में ड्रोन से वीडियो शूट कर लिए. इतना ही नहीं यूट्यूबर, कॉर्बेट जोन में घूमने के बाद रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में सफारी पर भी गया. वीडियो के मुताबिक, सफारी के दौरान यूट्यूबर जिप्सी से सीतावनी जोन के घने जंगल में उतर जाता है. उसके बाद वो सफारी वाली जिप्सी खुद चलाने लगता है.
जो वन अधिनियम के तहत सुरक्षा की दृष्टि से अपराध है. क्योंकि घने जंगल में उतरना सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर हो सकता था और वन विभाग के जंगलों मे बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाना भी वन्यजीवों की निजी जिंदगी में दखल देने की श्रेणी में आता है. करीब एक साल के बाद वीडियो सामने आया है. जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.