उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोगों को हाथियों के आतंक से मिलेगी निजात, विभाग ने खुदवाई सुरक्षा खाई - रामनगर हिंदी समाचार

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के बननाखेड़ा रेंज के बरहैनी रेंज के ग्रामीण इन दिनों हाथी के आतंक से काफी परेशान हैं. हाथी दिन दहाड़े उनकी तैयार फसलों को चौपट कर रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से इस मामले की गुहार लगाई थी.

ramnagar
लोगों को हाथियों के आतंक से मिलेगी निजात.

By

Published : Feb 27, 2021, 11:34 AM IST

रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के बरहैनी रेंज में अब स्थानीय लोगों को जल्द ही हाथियों के आतंक से निजात मिलने वाली है. इसके तहत वन प्रभाग की ओर से जंगल के चारों तरफ खुदाई कराई जाएगी, जिससे किसानों की फसलों को हाथियों के आतंक से बचाया जा सकेगा.

लोगों को हाथियों के आतंक से मिलेगी निजात,

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के बननाखेड़ा रेंज के बरहैनी रेंज के ग्रामीण इन दिनों हाथी के आतंक से काफी परेशान हैं. हाथी दिन दहाड़े उनकी तैयार फसलों को चौपट कर रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से इस मामले की गुहार लगाई थी. वहीं, ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रभागीय वन अधिकारी रूपनारायण गौतम ने तत्काल अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: पार्षद नवनीत शर्मा के 'शेरा' को पड़ोसी ने मारी गोली, सदमे में परिवार

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि हाथियों के आतंक से ग्रामीणों की फसलों को बचाने और क्षेत्र में जनहानि को रोकने के लिए गांव के चारों तरफ के जंगलों में सुरक्षा खाई खोदी जा रही है. जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान होगा, साथ ही हाथियों को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details