कालाढूंगी:तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत वन क्षेत्र से लगे गांव में इन दिनों हाथियों का आतंक चल रहा है. हाथियों ने किसानों की फसल को नष्ट कर दिया है. अपनी परेशानी लेकर ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों से मिले. वन विभाग द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र से लगे गांव के किनारे हाथी खाई खुदवाई जा रही है. वन विभाग का मानना है इससे हाथियों के आतंक से किसानों को राहत मिलेगी.
कालाढूंगी के गांवों में हाथियों के आतंक से दहशत का माहौल है. हाथियों के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने प्रभागीय वन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई. ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रभागीय वन अधिकारी ने तुरंत अधिकारियों को ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.