उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथियों से परेशान थे ग्रामीण, वन विभाग ने रास्ता रोकने को खोदी खाई

कालाढूंगी में ग्रामीणों की फसलों को हाथियों से बचाने और जनहानि रोकने के लिए गांव के चारों तरफ जंगलों में हाथी सुरक्षा खाई खोदी जा रही है.

खुदवाई जा रही हाथी खाई
खुदवाई जा रही हाथी खाई

By

Published : Feb 26, 2021, 5:49 PM IST

कालाढूंगी:तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत वन क्षेत्र से लगे गांव में इन दिनों हाथियों का आतंक चल रहा है. हाथियों ने किसानों की फसल को नष्ट कर दिया है. अपनी परेशानी लेकर ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों से मिले. वन विभाग द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र से लगे गांव के किनारे हाथी खाई खुदवाई जा रही है. वन विभाग का मानना है इससे हाथियों के आतंक से किसानों को राहत मिलेगी.

कालाढूंगी के गांवों में हाथियों के आतंक से दहशत का माहौल है. हाथियों के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने प्रभागीय वन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई. ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रभागीय वन अधिकारी ने तुरंत अधिकारियों को ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर मेला पुलिस तैयार, कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता

बरहैनी रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी रूप नारायण गौतम के अनुसार, ग्रामीणों की फसलों को हाथियों से बचाने के लिए या किसी भी प्रकार की जनहानि से क्षेत्र को बचाने के लिए गांव के चारों तरफ के जंगलों में हाथी सुरक्षा खाई खोदी जा रही है. इससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details