हल्द्वानी: नदियों से खनन चुगान कार्य प्रारंभ होने के साथ ही हल्द्वानी में अवैध खनन का कार्य भी जोरों पर शुरू हो गया है. हल्द्वानी वन विभाग (forest department haldwani) की टीम अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 3 ट्रकों को जब्त किया है. इनके मालिकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स और रेंज की टीम अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके तहत लालकुआं-किच्छा मार्ग पर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग के दौरान इन वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है. इन वाहनों को रोककर जब उप खनिज का प्रपत्र मांगा गया तो इनके द्वारा नहीं दिखाया गया. जिसके बाद इन वाहनों को रेंज परिसर में लाकर विभागीय कार्रवाई की गई है.