उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग ने 6 लाख से अधिक का अवैध लीसा पकड़ा, चालक फरार होने में रहा कामयाब - अवैध लीसा पकड़ा

नैनीताल वन प्रभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है. वन प्रभाग की टीम ने रानीबाग के पास से अवैध लीसे की खेप को पकड़ा है. ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वहीं फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 29, 2022, 10:35 AM IST

हल्द्वानी:नैनीताल वन प्रभाग (Haldwani Forest Division) की टीम ने रानीबाग के पास से अवैध लीसे के खेप को पकड़ा है. वन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक डंपर से 240 कनस्तर अवैध लीसा बरामद (Forest department caught illegal Lisa) किया है. ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. ट्रक से बरामद हुए लीसे की कीमत 6 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है.

वन क्षेत्राधिकारी मुकुल चंद्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रानीबाग के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक डंपर को रोक कर उसकी चेकिंग की तो उसमें अवैध रूप से ले जाया जा रहा 240 कनस्तर लीसा बरामद किया गया. अवैध लीसा हल्द्वानी को ले जाया जा रहा था. वन अधिकारियों के मुताबिक धरपकड़ के दौरान चालक वाहन छोड़कर भाग निकला.
पढ़ें-रामनगर में पेट्रोल टैंकर से 400 टन लीसा बरामद, अल्मोड़ा से रुद्रपुर हो रही थी तस्करी

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने ट्रक और लीसे को अपने कब्जे में ले लिया है. वाहन में लीसे से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं. लीसा कहां से लाया जा रहा था फिलहाल पता नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल में अवैध लीसे का कारोबार (Illegal lees business in Kumaon division) खूब फल-फूल रहा है. लीसा तस्कर पहाड़ों से लीसे का दोहन कर उत्तर प्रदेश सहित कई जगहों पर बिक्री कर कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details