हल्द्वानी:वन प्रभाग हल्द्वानी के छकाता रेंज की टीम ने एक ट्रक बिरोजा पकड़ा है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चालक ने बताया कि बिरोजा को बागेश्वर से ला रहा था, जहां रुद्रपुर में बेचा जाना था.
जानकारी मिली है कि ट्रक के अंदर 40 ड्रम और 93 बिरोजा से भरे छोटे प्लास्टिक डब्बे थे, जिनका वजन करीब 90 क्विंटल बताया जा रहा है. छकाता रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन रौतेला ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.