उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 90 क्विंटल बिरोजा पकड़ा गया, ट्रक चालक गिरफ्तार - Haldwani Forest Division

हल्द्वानी में वन विभाग ने 7 लाख रुपये से अधिक कीमत का 90 क्विंटल बिरोजा पकड़ा गया है. गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है.

Haldwani Biroja Smuggling
हल्द्वानी बिरोजा तस्करी

By

Published : Jul 13, 2021, 8:01 PM IST

हल्द्वानी:वन प्रभाग हल्द्वानी के छकाता रेंज की टीम ने एक ट्रक बिरोजा पकड़ा है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चालक ने बताया कि बिरोजा को बागेश्वर से ला रहा था, जहां रुद्रपुर में बेचा जाना था.

जानकारी मिली है कि ट्रक के अंदर 40 ड्रम और 93 बिरोजा से भरे छोटे प्लास्टिक डब्बे थे, जिनका वजन करीब 90 क्विंटल बताया जा रहा है. छकाता रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन रौतेला ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

पढ़ें- निर्माण कार्यों के बजट को CM ने दी स्वीकृति, विधानसभा क्षेत्रों में होंगे काम

नवीन रौतेला ने बताया कि ट्रक चालक बिरोजा को बागेश्वर से रुद्रपुर को ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि बिरोजा तस्करी के मामले में कौन-कौन लोग शामिल है, इसकी भी पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details