हल्द्वानी: वन विभाग की एसओजी टीम ने प्रतिबंधित वन्य जीव पैंगोलिन की शल्क बरामद की है. पकड़े गए शल्क की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. वन विभाग की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 3 बाइक भी जप्त की है.
वन विभाग एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि उधमसिंह नगर के भटपुरी तीन मंदिर के पास कोतवाली बाजपुर क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए 3.170 किलो वजन की पैंगोलिन की शल्क बरामद किया है. पूरे मामले में प्रकाश सिंह सिंह पुत्र नंदराम सिंह निवासी बरहैनी तहसील बाजपुर जिला उधमसिंह नगर, सिंधु प्रताप पुत्र बाबूराम निवासी अहरो पोस्ट अहरो थाना खजुरिया जिला रामपुर तहसील बिलासपुर (उत्तर प्रदेश) से पैंगोलिन की शल्क बेचने जा रहे थे.
पढ़ें-चाचा की शादी के लिए शॉपिंग करने जा रहा युवक हादसे का हुआ शिकार, हास्पिटल में तोड़ा दम