उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क के दीदार के लिए विदेशी पर्यटक एक सितंबर से करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग - 1 सितंबर से होगी ऑनलाइन बुकिंग

कॉर्बेट नेशनल पार्क में विदेशी पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग एक सितंबर से शुरू हो जाएगी. विदेशी पर्यटकों के लिए पर्यटन सीजन से 90 दिन पहले ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जाती है.

Corbett Park

By

Published : Aug 28, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 8:31 PM IST

रामनगरः रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में विदेशी पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग एक सितंबर से शुरू होने जा रही है. जिसकी तैयारियों में कॉर्बेट प्रशासन जुटा हुआ है. कॉर्बेट घूमने के लिए भारतीय सैलानियों के लिए 45 दिन पहले ऑनलाइन आरक्षण शुरू किया जाता है. जबकि, विदेशी सैलानियों के लिए ऑनलाइन आरक्षण 90 दिन पहले होता है.

विदेशी पर्यटक एक सितंबर से करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग.

पढ़ें-बिना इजाजत ड्रोन उड़ाना पड़ेगा महंगा, नियमों को लेकर पुलिस हुई सख्त

पिछले साल कॉर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे को लेकर विवाद हुआ था. इस कारण विदेशी पर्यटकों के लिए बुकिंग नहीं शुरू की गई थी. लेकिन इस बार स्थिति बेहतर है. कॉर्बेट प्रशासन की ओर से विदेशी पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग खोली जा रही है, ताकि विदेशी पर्यटक पहले ही अपनी बुकिंग कर सकें.

एक सितंबर से शुरू हो रही कॉर्बेट की वेबसाइट की सभी कमियों को दूर किया जा रहा है. सीटीआर निदेशक ने बताया कि विदेशी पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो जाएगी. जिससे विदेशी पर्यटकों को फायदा होगा.

Last Updated : Aug 28, 2019, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details