हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में नेताओं ने भी टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा की करें तो यहां पर भी राजनीतिक सरगर्मियों तेज हो गई है. यहां बीजेपी में बाहरी बनाम स्थानीय प्रत्याशी की मुद्दा गर्म हो गया है.
दरअसल, लालकुआं विधानसभा सीट से जहां बीजेपी के वर्तमान विधायक नवीन दुम्का ने अपनी दावेदारी पेश की है, तो वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी ने भी लालकुआं से चुनाव लड़ने की ईच्छा जताई है, लेकिन समस्या ये है कि हेमंत द्विवेदी की दावेदारी से नवीन दुम्का खुश नहीं है. उन्होंने हेमंत द्विवेदी को बाहरी क्षेत्र का बताया है.
बीजेपी में टिकट के लिए घमासान पढ़ें- सलमान खुर्शीद के घर आगजनी, उपद्रवियों की फायरिंग, केयरटेकर के परिवार पर भी किया हमला
विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि हेमंत द्विवेदी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से नहीं आते हैं. लिहाज उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में ही दावेदारी पेश करनी चाहिए, उसी को उन्हें अपनी कर्मभूमि बनाना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कभी स्वर्गीय प्रकाश पंत ने लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया था और इसको लेकर तैयारियों भी पूरी कर ली थी. लेकिन आखिर में उन्हें पिथौरागढ़ जाकर ही चुनाव लड़ना पड़ा. ऐसे ही इस बार भी होगा. अभी जो बाहरी लोग लालकुआं विधनसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, बाद में उनके पास कोई विकल्त भी नहीं रहेगा.
विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि यहां पर कोई भी दावेदार आकर अपना घर बना ले, लेकिन यहां की जनता को पता है कि किस प्रत्याशी का घर कहां पर है. बात दें कि लालकुआं विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक अपने आप को सबसे ज्यादा मजबूत दावेदारी मान रहे हैं और कह रहे हैं कि पिछले 5 सालों से वह जनता की सेवा कर रहे है. वहीं लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से हल्द्वानी निवासी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट अपनी दावेदारी कर जनता के बीच में जा रहे हैं.
पढ़ें-...तो हरीश रावत नहीं होंगे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा?
वहीं हल्द्वानी निवासी पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी भी लालकुआं से अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं और पिछले काफी दिनों से लालकुआं में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हल्दूचौड़ में अपना एक आवास तैयार किया है, जिसका गृह प्रवेश होने जा रहा है. ऐसे में लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने अपने ही पार्टी के नेताओं को बाहरी कहकर नसीहत दी है. लालकुआं विधानसभा सीट बीजेपी किसी टिकट देगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन अभी तो बाहरी बनाम स्थानीय का मुद्दा छाया हुआ है.