हल्द्वानी: अगले खनन सत्र के लिए कुमाऊं के तीन और नदियों से खनन शुरू हो सकेगा. जिसकी तैयारियां खनन विभाग वन विभाग और वन विकास निगम द्वारा की जा रही है. कुमाऊं के निहाल, भाखड़ा और बौर नदी में पहली बार खाना शुरू किया जाएगा.
जिला खनन अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि वन विभाग और वन विकास द्वारा जिस तरह से गौला नदी,कोसी नदी और नंधौर नदी से वर्तमान समय में खनन चल रहा है. उसी की तर्ज पर अब कुमाऊं मंडल की निहाल, बौर और भाखड़ा नदी में भी खनन का कार्य शुरू कराने की तैयारियां की जा रही है. खनन विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्र में खनन निकासी के लिए शासन को भेज दिया है. खनन अधिकारी रवि नेगी का कहना है कि अब केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद इन क्षेत्रों में अगले खनन सत्र से खनन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.