हल्द्वानी:आगामी 18 सितंबर से बीयूएफसी क्लब द्वारा पहली बार फुटबॉल लीग मैच का आयोजन किया (Football league organized) जा रहा है. युवाओं को फुटबॉल से जोड़ने के लिए इस लीग (Football match) का आयोजन किया जा रहा है.
उत्तराखंड में पहली बार फुटबॉल लीग का आयोजन, हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मैच - Football match
फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के उत्तराखंड में पहली बार फुटबॉल लीग का आयोजन होने जा रहा है (Football league organized). फुटबॉल लीग में 150 खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाएगा. फुटबॉल लीग के सभी मैच (Football match) हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम (Mini Stadium Haldwani) में 18 सितंबर से 25 सितंबर तक के बीच खेले जाएंगे.
आयोजनकर्ताओं ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड के फुटबॉल खिलाड़ियों को नया मंच प्रदान करने के लिए हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम (Mini Stadium Haldwani) में 18 सितंबर से 25 सितंबर तक फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है. स्वर्गीय जगदीश चंद्र बलुटिया मेमोरियल लीग में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी 10 सितंबर को ट्रायल देंगे. जिसके बाद उनका सिलेक्शन क्लब में होगा और क्लब की 6 टीमें बनाई जाएंगी, जो फुटबॉल मैच खेलेंगे. राज्य भर से लगभग डेढ़ सौ से अधिक प्लेयर ट्रायल में सिलेक्शन के बाद यह लीग खेल पाएंगे.
पढ़ें-टूटा युवाओं के सब्र का बांध, भर्ती घोटालों पर फूटा जबरदस्त आक्रोश, राजधानी की सड़कों पर बड़ा प्रदर्शन
आयोजनकर्ता वीरू कालाकोटी ने बताया कि उत्तराखंड में इस तरह का पहला आयोजन होने जा रहा है. उनका उद्देश्य इस फुटबॉल लीग कराने के पीछे केवल युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है. साथ ही राज्य में फुटबॉल की दशा को सुधारने के लिए इस तरह के प्रयास आगे भी करते रहेंगे.