रामनगर:त्योहार के मौके पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए मिठाई और खाद्य सामाग्री में मिलावटखोरी का धंधा तेज हो जाता है. वहीं, होली को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग पहले से ही मुस्तैद नजर आ रहा है. होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिठाई की दुकानों में चेकिंग अभियान चला रहे हैं.
इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज रामनगर में कई दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान कई मिठाइयों की दुकानें बंद पाई गई. बता दें कि होली का त्योहार नजदीक आते ही मिलावटखोरों का खेल शुरू हो जाता है, जिसके चलते खाद्य विभाग ने औचक छापेमारी की कार्रवाई की.