लालकुआं:त्योहारों के मद्देनजर मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापामारी अभियान शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर नैनीताल के लालकुआं में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 1 दर्जन से अधिक खाद्य पदार्थों के नमूने लिए, जिसको जांच के लिए लैब में भेजा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा के नेतृत्व में टीम द्वारा लालकुआं के मिठाई, परचून की दुकान के अलावा अन्य दुकानों पर खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि मिठाई के दुकानों पर मिठाई के सैंपल के अलावा, मावा, चॉकलेट, सरसों का तेल, रिफाइंड के अलावा कई अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं. उन्होंने कहा कि इन खाद्य पदार्थों में मिलावट की संभावना जताई गई है. ऐसे में रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.