हल्द्वानी:दीपावली का त्यौहार सिर है. ऐसे में मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी जारी है. इसी कड़ी में हल्द्वानी में टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान तीन रेस्टोरेंट और मिठाइयों की दुकानों में गंदगी मिली. इसके अलावा मिठाइयों की क्वालिटी संतोषजनक नहीं पाए जाने पर टीम ने दुकान संचालकों को नोटिस भी थमाया. वहीं, टीम ने मिठाइयों के सैंपल भरे और जांच के लिए भेजे.
नैनीताल के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने हल्द्वानी के कई मिष्ठान की दुकानों में छापेमारी (Food Safety Department team Raid on Sweet Shop) की और सैंपल भरे. डीएफएसओ संजय कुमार ने बताया कि इस साल जनवरी महीने से लेकर अब तक 195 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए. जिनमें 173 की रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें 43 सैंपल अधोमानक, 5 मिथ्या छाप यानी रैपर में गलत सूचना अंकित से संबंधित हैं. जबकि, दो प्रोडक्ट असुरक्षित पाए गए हैं. वहीं, इस साल अब तक विभाग की ओर से 62 वाद दायर किए जा चुके हैं.
हल्द्वानी में मिलाटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी. उन्होंने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा दीपावली (Diwali festival 2022) के मद्देनजर सीमावर्ती राज्यों से मावा आने की शिकायत (Adulteration in Haldwani) भी मिल रही है. जिसकी सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि नमूने फेल होने के बाद दुकानदार और उत्पादनकर्ता के खिलाफ (Haldwani Food Safety Department raid) कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, दुकान बंद कर भागे व्यापारी
खटीमा में पुलिस की व्यापारियों के साथ बैठकःधनतेरस और दीपावली समेत आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक. पुलिस ने पटाखा बाजार को मुख्य मार्केट से दूर मानकों के साथ थारू राजकीय इंटर कॉलेज में लगाने के निर्देश दिए. साथ ही त्योहार के समय पर व्यापारियों की ओर से बाजार में दुकानों के आगे सड़क पर अतिक्रमण न करने को भी कहा.