उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्योहार आते ही मिलावटखोर सक्रिय, खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर भरे सैंपल - हल्द्वानी मिठाई की दुकानों पर छापेमारी

हल्द्वानी और रामनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाइयों की दुकानों में छापेमारी कर सैंपल लिए. होली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है.

haldwani news
खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी

By

Published : Mar 25, 2021, 7:11 PM IST

रामनगर/हल्द्वानीः अकसर त्योहारी सीजन शुरू होती ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग छापेमारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करता है. होली और शब-ए-बारात समेत अन्य त्योहार नजदीक हैं. जिसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. साथ ही जिले भर में छापेमारी कर मिठाइयों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी.

रामनगर में खाद्य निरीक्षक नंदकिशोर के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी की सूचना से रानीखेत रोड और बाजार में हड़कंप मचा रहा. कई दुकान स्वामी दुकानों को बंद कर फरार हो गए. टीम ने कई दुकानों में मिठाई की गुणवत्ता चेक किया. साथ ही चार दुकानों के सैंपल भी भरे.

खाद्य निरीक्षक नंद किशोर ने बताया कि मिठाई की दुकानों में जो मावा इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे चेक किया गया है. साथ ही गोदामों को देखा गया. अगर कोई अनियमितताएं पाई जाती हैं तो दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेःअल्मोड़ाः जन औषधि केंद्र में लाखों की दवाइयां हुई एक्सपायर, डॉक्टर लिख रहे बाहर की महंगी दवा

हल्द्वानी में दो डेयरियों के खिलाफ की कार्रवाई
हल्द्वानी में होली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा के नेतृत्व में शहर के मिठाई समेत डेयरी और अन्य खाद्य पदार्थों की दुकान में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें दो डेयरियों में घी और अन्य खाद्य पदार्थों में अनियमितताएं पाई गई. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उन खाद्य पदार्थों के नमूने का सैंपल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details