हल्द्वानी: अगर आप चाऊमीन मोमोज के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये फास्टफूड आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. हल्द्वानी में चाऊमीन मोमोज की दुकानों पर गंदगी और हाईजीन की अनदेखी को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों पर छापेमारी की. साथ ही टीम ने फूड सैंपल को जांच के लिए भेजा.
इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली को देखते हुए दूध, पनीर, मीट और मछली की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही कई दुकानों का लाइसेंस नहीं पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ें:यूक्रेन से छात्रों के लौटने का सिलसिला जारी, बच्चों को देख परिजनों के छलके आंसू