उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, जांच के लिए भेजे सैंपल - raids on Chowmein Momos Shop in haldwani

खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली को देखते हुए दूध, पनीर, मीट और मछली की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही कई दुकानों का लाइसेंस नहीं पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की.

Food Safety Department raids on Chowmein Momos Shop
चाऊमीन मोमोज शॉप पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी

By

Published : Mar 3, 2022, 8:24 PM IST

हल्द्वानी: अगर आप चाऊमीन मोमोज के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये फास्टफूड आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. हल्द्वानी में चाऊमीन मोमोज की दुकानों पर गंदगी और हाईजीन की अनदेखी को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों पर छापेमारी की. साथ ही टीम ने फूड सैंपल को जांच के लिए भेजा.

इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली को देखते हुए दूध, पनीर, मीट और मछली की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही कई दुकानों का लाइसेंस नहीं पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ें:यूक्रेन से छात्रों के लौटने का सिलसिला जारी, बच्चों को देख परिजनों के छलके आंसू

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया लालकुआं क्षेत्र के कई खाद्य पदार्थों के दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान कई चाऊमिन मोमोज की दुकानों पर बासी खाद्य पदार्थ मिले. इसके अलावा दुकान में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी. गंदगी में चाऊमिन और मोमोज बनाए जा रहे थे, जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को फटकार लगाई और चालान की कार्रवाई की.

इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की एक गोदाम में भी छापेमारी की. साथ ही 4 खाद्य पदार्थों के सैंपलिंग कर टेस्टिंग के लिए राजकीय लैब में भेजें हैं. इतना ही नहीं कई दुकानों पर बाल मजदूरी भी कराई जा रही थी, जिसको लेकर अधिकारी ने दुकानदारों की जमकर फटकार लगाई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details