नैनीताल: ईद और रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिठाई की दुकानों में औचक छापेमारी की. इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार ने खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन ना करने वाली 12 दुकानों का चालान किया.
बता दें कि संयुक्त टीम के छापेमारी की सूचना पर तमाम दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने दुकानों से मिठाई, दूध, दही, घी समेत अन्य खाद्य सामग्रियों की सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है.