उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई, रामनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी

रामनगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खाद्य निर्माण इकाइयों में छापेमारी कर सैंपल लिए. ताकि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोका जा सके.

food safety department raids
खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी

By

Published : Feb 19, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 8:40 PM IST

रामनगरःमिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में कुमाऊं मंडल के डिप्टी कमिश्नर अनोज कुमार थपलियाल ने टीम के साथ रामनगर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने खाद्य निर्माण इकाइयों से खाद्य सामग्री के 7 सैंपल लिए. जिसे जांच के लिए भेज दिया है.

दरअसल, खाद्य सुरक्षा आयुक्त देहरादून के निर्देश पर गठित खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में विभाग के कुमाऊं मंडल के डिप्टी कमिश्नर अनोज कुमार थपलियाल के नेतृत्व में टीम ने कई खाद्य निर्माण इकाइयों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने घी, मसाले, शहद, बिस्किट, मिर्च पाउडर, फूड कलर आदि के 7 सैंपल लिए.

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई.

ये भी पढ़ेंःमिलावट खोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का शिकंजा, काशीपुर और रामनगर में छापेमारी

डिप्टी कमिश्नर अनोज कुमार ने सभी सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही कहा कि कई शहरों में छापेमारी की कार्रवाई की जा चुकी है. जिसमें अभी तक 17 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि 6 निर्माण इकाइयां ऐसी मिली, जहां और भी अनियमितताएं देखने को मिली. वहीं, उन्होंने इन निर्माण इकाइयों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में कार्रवाई करने की भी बात कही.

उन्होंने बताया कि विभाग का यह अभियान 22 फरवरी तक जारी रहेगा. किसी को भी जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरीके से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा. यदि कोई भी विभाग के नियम कानूनों की अनदेखी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःखाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इकाइयों में मारा छापा, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

मसाला यूनिट में गलत कलर का इस्तेमालः वहीं, रामनगर में एक मसाला यूनिट में ऐसा प्रकरण सामने आया, जिसमें कलर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसे सील करने के साथ ही सैंपल लिए गए. साथ ही उसके सैंपल भी प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 19, 2022, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details