हल्द्वानी: स्थानीय लोगों द्वारा नगर में लगातार केमिकल युक्त आलू बेचे जाने की शिकायत सामने आ रही है. मामले कि गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को हल्द्वानी सब्जी मंडी में छापेमारी की. साथ ही कार्रवाई के दौरान कई दुकानों से आलू के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.
बता दें कि लंबे समय से नगर के बाजारों में केमिकल युक्त आलू को नया और पहाड़ी आलू बता कर बेचे जाने की शिकायत आ रही थी. मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को मंडी सहित फुटकर बाजार में आलू की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रशासनिक अमले के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंडी की दुकानों से आलू के सैंपल लेकर उन्हें रुद्रपुर स्थित लैब में जांच के लिए भेजा है.