उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः खाद्य विभाग की छापेमारी, मिलावटी सरसों के तेल का लिया सैंपल - जांच के लिए भेजा गया नमूना

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद सरसों के तेल में मिलावट पाए जाने के बाद दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल, तेल को सैंपलिंग के लिए लैब में भेज दिया गया है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Jul 9, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 3:55 PM IST

हल्द्वानीःमिलावटी तेल बेचे जाने की शिकायत पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के रामपुर रोड स्थित तेल पेराई की दुकान पर छापेमारी की. जिसके बाद टीम ने सरसों के तेल के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद सरसों के तेल में मिलावट पाए जाने के बाद दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल, तेल को सैंपलिंग के लिए लैब में भेज दिया गया है.

खाद्य विभाग की छापेमारी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि रामपुर रोड स्थित तेल पेराई की मशीन में मिलावटी तेल का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद टीम ने यहां छापामारी की है. मौके पर टीम ने पाया कि दुकान में सरसों के तेल का कारोबार किया जा रहा है. तेल की सैंपलिंग लेकर नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के उपरांत अगर तेल का नमूना फेल पाया जाता है तो उक्त दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः त्रिवेंद्र सरकार जल्द खोलने जा रही है नौकरियों का पिटारा, सोलर प्लांट पर भी तेजी से हो रहा काम

कैलाश चंद्र टम्टा ने बताया कि दुकानदार के पास लाइसेंस है या नहीं है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details