उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री रेखा आर्य ने 200 लोगों को बांटे राशन कार्ड, सस्ते गल्ले की दुकानों पर मिलेगी राशन किट - Uttarakhand Food Supply Department

खाद्य मंत्री रेखा आर्य (Food Minister Rekha Arya) ने एक कार्यक्रम में 200 पात्र लोगों को नए राशन कार्ड वितरित किए हैं. साथ ही राशन कार्ड धारकों को अब सस्ते गल्ले की दुकानों पर कम दामों में राशन किट मिलेगा. इस किचन किट में गेहूं, चावल, दाल, नमक, मसाले आदि सामग्री होगी.

Food Minister Rekha Arya
राशन कार्ड न्यूज

By

Published : Sep 2, 2022, 12:33 PM IST

हल्द्वानी:खाद्य मंत्री रेखा आर्य (Food Minister Rekha Arya) ने पूर्ति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 200 पात्र लोगों को नए राशन कार्ड वितरित किए. इस दौरान रेखा आर्य ने कहा कि अब उत्तराखंड सरकार सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन कार्ड धारकों को सस्ते मूल्य पर राशन किट उपलब्ध कराने जा रही है.

उन्होंने कहा कि 'अपात्र को ना, पात्र को हां' के अन्तर्गत प्रदेश में अपात्र लोगों ने 90 हजार राशन कार्ड सरेंडर किये हैं. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार की पहल से गरीब तबके के पात्र लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है. रेखा आर्य ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अपात्र लोगों द्वारा कार्ड वापस किये जा रहे हैं, उन्हीं क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड दिये जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के द्वारा समाज में अंतिम छोर के गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना चाहती है. इसके लिए इस योजना को सफल बनाने के लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है.
पढ़ें- चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनाना चाहती है सेना, PWD ने विस्तारीकरण का प्रस्ताव भेजा

उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही सस्ते गल्ले की दुकानों के द्वारा कम दामों में किचन किट देने जा रही है. किचन किट में गेहूं, चावल, दाल, नमक, मसाले आदि सामग्री होगी. इसके अलावा प्रदेश सरकार जल्द ही अंत्योदय परिवारों को 3 गैस सिलेंडर निःशुल्क देने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details