उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CDS बिपिन रावत को गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी दी अपनी आवाज - Folk singer Maya Upadhyay pays tribute to CDS Bipin Rawat

सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई. उत्तराखंड की लोक गायिका माया उपाध्याय (Folk singer Maya Upadhyay) ने अपने गीत के माध्यम से सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.

Tribute to CDS Bipin Rawat
CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 11, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Dec 11, 2021, 7:50 AM IST

हल्द्वानी:तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे (Chopper Crash) में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत ने जान गंवाई. सीडीएस के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 सैनिकों की मौत हुई है. जिसको लेकर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. सीडीएस बिपिन रावत सहित तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी लोगों को अंतिम विदाई दी गई. सीडीएस बिपिन रावत (Gen Bipin Rawat) को उनकी बड़ी बेटी कृतिका एवं मधुलिका रावत को छोटी बेटी तारिणी ने मुखाग्नि दी.

इसी कड़ी में उत्तराखंड की लोक गायिका माया उपाध्याय (Folk singer Maya Upadhyay) ने अपने गीत के माध्यम से सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. माया उपाध्याय ने कहा की जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड की शान है वो हमारे दिलों में हमेशा अमर रहेंगे. गीत को हेमंत बिष्ट ने लिखा है और संगीत सागर शर्मा ने दिया है. ये प्रदेश के समस्त कलाकारों की तरफ से उत्तराखंड की शान जनरल को श्रद्धांजलि स्वरूप गीत है.

CDS बिपिन रावत को गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि.

पढ़ें:हरिद्वार: आज गंगा में विसर्जित होंगी सीडीएस बिपिन रावत की अस्थियां

वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की भी आवाज सुनी जा सकती है. जिसमें हरीश रावत अपने आवाज के माध्यम से जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Last Updated : Dec 11, 2021, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details