उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत के चुनाव प्रचार में उतरीं लोकगायिका माया उपाध्याय, ETV भारत से कही ये बात - Maya Upadhyay in support of Harish Rawat

उत्तराखंड की मशहूर लोकगायिका माया उपाध्याय हरीश रावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही हैं. बीते रोज माया उपाध्याय हरीश रावत के साथ लालकुआं पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि हरीश रावत उत्तराखंडियत की बात करते हैं, इसलिए वो हरीश रावत के समर्थन में प्रचार कर रही हैं.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Jan 29, 2022, 2:12 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के चुनाव प्रचार की कमान अब उत्तराखंड की मशहूर लोकगायिका माया उपाध्याय ने संभाली है. माया उपाध्याय ने गीत-संगीत के जरिए हरीश रावत का प्रचार अभियान शुरू किया है. माया उपाध्याय लालकुआं पहुंचे हरीश रावत के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने माया उपाध्याय से खास बातचीत की...

माया उपाध्याय ने बताया कि वो हरीश रावत के ऊपर तीन गाने तैयार कर चुकी हैं, जो सोशल मीडिया पर हरीश रावत के प्रचार में काफी मददगार साबित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो वह हरीश रावत के प्रचार के लिए डोर-टू-डोर जाएंगी क्योंकि हरीश रावत एक कुशल राजनेता के साथ-साथ उत्तराखंडियत की बात करते हैं. हरीश रावत उत्तराखंड की पारंपरिक चीजों को बढ़ाने के साथ-साथ यहां की संस्कृति को बचाने के लिए कई तरह के काम कर चुके हैं. ऐसे में हरीश रावत के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रही हैं.

हरीश रावत के लिए प्रचार कर रहीं लोकगायिका माया उपाध्याय.

अबतक 3 प्रचार गाने गा चुकीं हैं माया उपाध्याय:माया उपाध्याय ने बताया कि वह हरीश रावत के लिए अभी तक 3 गाने तैयार कर चुकी हैं. हरीश रावत पर उन्होंने दो गाने और तैयार कर लिए हैं, जिनको लालकुआं की जनता को समर्पित किया जाएगा.

पढ़ें- टिहरी सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, BJP-कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन में इसलिए की देरी

बता दें, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए लालकुआं विधानसभा सीट उत्तराखंड की वीआईपी सीट बन गई है, जहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. बीजेपी अपने प्रत्याशी मोहन बिष्ट को जिताने के लिए पूरी जी जान से जुटी है. वहीं, कांग्रेस भी अब हरीश रावत को जिताने के लिए रणनीति तय कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details