कालाढूंगीःकोटाबाग ब्लॉक के दीपक कुमार (Deepak Kumar) गीत-संगीत के जरिए अपनी संस्कृति (Kumauni Culture) को पहचान दिलाने में जुटे हैं. उभरते हुए लोक गायक दीपक संसाधनों के अभाव में भी कुमाऊंनी संगीत को नया आयाम देने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि ग्रामीण परिवेश में संगीत के क्षेत्र में कई तरह की चुनौतियां है. संसाधनों के अभाव में स्थानीय प्रतिभा निखर नहीं पाती है. ऐसे में सरकार को उभरते कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ मदद मुहैया करानी चाहिए.
बता दें कि दीपक कुमार कोटाबाग ब्लॉक के चांदीपुर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज (Motiram Baburam Govt. Post Graduate College Haldwani) से संगीत में परास्नातक तक की पढ़ाई की है. दीपक का बचपन से ही संगीत के प्रति रुझान रहा. घर की आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा. जो आज सीमित संसाधनों के बीच भी खुद को तराश रहे हैं. उभरते हुए लोक गायक दीपक (Folk singer Deepak) अभी तक 'पहाड़े की शान', 'उत्तराखंड नाम, पहाड़े की शान' और 'गीत धमा धम' कुमाऊंनी गीत गा चुके हैं. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकहीं गुजरे जमाने की बात न हो जाए 'ढोल दमाऊ', हुनरमंदों का हो रहा मोहभंग