उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में शुरू हुआ फ्लाईओवर के सर्वे का काम, पांच जगहों की हो रही जांच

हल्द्वानी में फ्लाईओवर के सर्वे का काम शुरू हो गया है. एक निजी कंपनी सर्वे का काम कर रही है. सर्वे करने वाली कंपनी को शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, यातायात दबाव के अलावा भूमि अधिग्रहण को लेकर भी रिपोर्ट तैयार करनी है.

Etv Bharat
हल्द्वानी में शुूरू हुआ फ्लाईओवर के सर्वे का काम

By

Published : Apr 5, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 4:57 PM IST

हल्द्वानी में शुूरू हुआ फ्लाईओवर के सर्वे का काम

हल्द्वानी: शहर पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए हल्द्वानी में फ्लाईओवर के सर्वे का काम शुरू हो चुका है. यहां एक प्राइवेट कंपनी सर्वे का काम कर रही है. कंपनी ने पहले फेज में टोपोग्राफी का काम पूरा कर लिया है. सर्वे में इस बात की स्थिति का पता लगाया जा रहा है कि शहर में ट्रैफिक की स्थिति क्या है? शहर पर वाहनों का दबाव प्रतिदिन कितना है? साथ ही फ्लाईओवर के सर्वे में फिजिबिलिटी टेस्ट भी किया जा रहा है. यह सर्वे करीब 6 महीने तक चलेगा.

इसमें हल्द्वानी शहर में चार से पांच जगहों पर ट्रैफिक के दबाव का आकलन किया जा रहा है. जिसके बाद यह पता चल पायेगा कि फ्लाईओवर बनेगा या नहीं. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार के मुताबिक सर्वे करने वाली कंपनी को शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, यातायात दबाव के अलावा भूमि अधिग्रहण को लेकर भी रिपोर्ट तैयार करनी है. हल्द्वानी में फ्लाईओवर का प्रस्ताव इसलिए तैयार किया गया है क्योंकि शहर में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है. टूरिस्ट सीजन और त्योहार के वक्त यातायात व्यवस्था और बिगड़ रही है.
पढ़ें-राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2021 की दोबारा परीक्षा की तारीखें घोषित, पूरा शेड्यूल जानिए

हल्द्वानी शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए फ्लाईओवर बनाने की मुहिम तेजी से की जा रही है. कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला हल्द्वानी शहर में टूरिस्ट सीजन पर काफी जाम की स्थिति बनी रहती है. टूरिस्ट सीजन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिस देखते हुए प्रशासन ने प्रस्ताव बनाकर शासन को अवगत कराया है. उसी को लेकर कुछ गतिविधियां सुचारू की जा रही हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार के मुताबिक कुछ दिन पहले से ही फ्लाईओवर की गतिविधियों में कार्य करने का सर्वे कराया गया है. अब देखना यह है कि सर्वे का कार्य कब तक पूरा होता है, उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 5, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details