हल्द्वानी:देशभर में कोरोना को लेकर लॉकडाउन है. इसके चलते कई लोगों के कारोबार ठप पड़ गए हैं. लॉकडाउन का असर आम-आदमी के साथ-साथ खेती किसानी करने वाले काश्तकारों पर भी देखा जा रहा है. हल्द्वानी क्षेत्र में कई किसान गुलाब के फूलों का उत्पादन करते हैं. बाजार बंद होने के चलते काश्तकारों के फूल खेतों में सूखने की कगार पर हैं. ऐसे में किसानों ने गुलाब के फूल और पत्तियों को तोड़कर सुखाना शुरू कर दिया है. मकसद ये है कि सूखे हुए फूल और पत्तियों को लॉकडाउन के बाद अन्य बाजारों में बेच सकें. किसानों ने सरकार से मांग की है कि इस संकट की घड़ी में उनकी मदद की जाए.
बता दें कि हल्द्वानी के गौलापार का क्षेत्र कृषि उत्पादन के लिए भी जाना जाता है. यहां के कई किसान फूलों का उत्पादन भी करते हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई क्षेत्रों में किसान फूल का उत्पादन कर अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते उनके फूलों की डिमांड बंद हो चुकी है. ऐसे में अब इन किसानों के सामने फूलों के सूख जाने का संकट है. अब परेशान किसान गुलाब के फूल खेतों में ही सुखा रहे हैं.