उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: देर रात हुई भारी बारिश ने मचाई 'तबाही', फसलों को नुकसान

कालाढूंगी में देर रात हुई तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए. क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं. फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.

Kaladhungi Heavy Rain News
कालाढूंगी भारी बारिश न्यूज

By

Published : Jul 27, 2020, 11:17 AM IST

कालाढूंगी: आफत की बारिश ने कालाढूंगी के इलाकों में तबाही मचा दी है. तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट आ गए हैं. भारी बारिश से जहां फसलों को भारी नुकसान हुआ है, तो वहीं घरों में भी पानी घुसने से लोग दहशत में हैं.

देर रात हुई भारी बारिश ने मचाई 'तबाही'.

देर रात हुई भारी बारिश ने खेत और खलिहानों को तालाब बना दिया है. फसलें बर्बाद होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कालाढूंगी क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में किसानों ने सरकार मदद की गुहार लगाई है.

पढ़ें- यहां है देश का सबसे बड़ा शिवलिंग, शेर और हाथी भी आते हैं मोटेश्वर महादेव के दर्शन करने

देवलचौर के ग्राम प्रधान हरीश आर्य का कहना है कि देर रात हुई तेज बारिश से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी का सैलाब देखने को मिल रहा है. हरीश आर्य ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के हालातों से शासन-प्रशासन को अवगत करा दिया है. उन्होंने शासन-प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है, साथ ही बर्बाद फसलों के लिए मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details