उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रूस लेपर्ड नेशनल पार्क से जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचा 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल, कार्यशाला का करेगा अध्ययन - रूस लेपर्ड नेशनल पार्क का प्रतिनिधिमंडल

रूस लेपर्ड नेशनल पार्क से 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचा है. दो दिवसीय दौरे के दौरान सदस्य एनटीसीए के चार शोधकर्ताओं के नेतृत्व में कॉर्बेट पार्क का भ्रमण करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 30, 2022, 1:09 PM IST

रामनगरः राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) के नेतृत्व में रूस के लेपर्ड नेशनल पार्क से 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की टीम दो दिवसीय दौरे पर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Ramnagar Jim Corbett National Park) पहुंची. यहां एनटीसीए के चार शोधकर्ताओं के नेतृत्व में रूस का प्रतिनिधिमंडल कॉर्बेट पार्क में भ्रमण पर रहेगा.

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल कॉर्बेट पार्क के वन्यजीवों के बारे में व इनके संरक्षण के बारे में जानेंगे. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ढिकाला जोन में भी रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं, इस बीच सभी सदस्यों की कॉर्बेट ऑफिस में एक मीटिंग भी हुई, जिसमें एनटीसीए, कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर धीरज पांडे, उपनिदेशक नीरज शर्मा, रेंज अधिकारी संजय पांडे आदि शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः शीतकाल के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज होंगे बंद, पर्वतारोहण के लिए है प्रसिद्ध

गौरतलब है कि प्रतिनिधिमंडल कॉर्बेट में वन और वन्यजीवों को लेकर अपनाई जाने वाली कार्यशैली को जानेंगे. इसके अलावा वन्यजीवों और कॉर्बेट की जैवविविधता के बारे में भी जानेंगे. रूस प्रतिनिधिमंडल में नेशनल लेपर्ड पार्क के डायरेक्टर विक्टर बार्ड्युक, मारिया अकुलोवा जनसंपर्क विभाग, मरीना सिरित्सा विज्ञान विभाग, दीना मारियुखिना सीनियर रिसर्चर, तैसिया मार्चेनकोवा रिसर्च फैलो विभाग के पांच सदस्य पहुंचे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details