उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक को टक्कर मार सड़क पर पलटा बोलेरो वाहन, 5 घायल - Haldwani Sushila Tiwari news

हल्द्वानी के मंडी चौराहे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बुलेट को टक्कर मार दी. हादसे में बुलेट सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बोलेरो पलटने से उसमें सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं.

road accident
road accident

By

Published : Feb 18, 2021, 8:14 AM IST

हल्द्वानी: शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीती देर रात हल्द्वानी के मंडी चौराहे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बुलेट को टक्कर मार दी. हादसे में बुलेट सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. वहीं हादसे में बोलेरो पलटने से तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

गौर हो कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बोलोरो वाहन को किनारे कर यातायात सुचारू किया. बोलेरो पलटने से उसमें सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं.

पढ़ेंः नया मोटर व्हीकल एक्ट बना वसूली का जरिया, कोरोना काल में वसूले 31.14 करोड़ रुपए

मंडी पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी का कहना है कि बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है. बुलेट सवार घायलों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आते ही मामला दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details