नैनीताल:जीएनएम हॉस्टल के कैंपस पर आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्राएं गंभीर रूप से झुलस गईं. सभी छात्राओं को 108 की मदद से बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हॉस्टल की वार्डन राधा ने बताया कि सभी छात्राएं ठंड ज्यादा होने के कारण कमरे के बाहर हीटर पर हाथ सेंक रहीं थीं. तभी अचानक वहां आकाशिय बिजली गिर गई. इस हादसे में किरन, बबीता, भावना, रेखा और काजल गंभीर रूप से झुलस गईं.