उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पॉलिथीन के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, फर्म पर लगा 5.65 करोड़ का जुर्माना - जुर्माना नोटिस

हाईकोर्ट ने पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में एक वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद किया गया है. जिस पर पॉलिथीन व्यापारी के ऊपर 5 करोड़ 65 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

तिलवाड़ा की ओर जा रहे थे कि

By

Published : Nov 21, 2019, 4:57 PM IST

हल्द्वानीः पुलिस ने हल्द्वानी मंडी के पास एक वाहन से प्रतिबंधित 65 कट्ठा पॉलिथीन बरामद की. इसके बाद जिला प्रशासन ने बेचने और खरीदने वाले व्यापारी के ऊपर 5 करोड़ 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. पहली बार पॉलिथीन पर इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया है.

वहीं, एसडीएम विवेक राय ने बताया कि हाईकोर्ट ने पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में एक वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई है. जिस पर पॉलिथीन व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ 65 लाख रुपये के जुर्माने का नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा खरीदने वाले व्यापारी के खिलाफ 40 लाख रुपए के जुर्माने का नोटिस भेजा गया है.

तिलवाड़ा की ओर जा रहे थे कि

ये भी पढ़ेंःसाध्वी प्रज्ञा पर हरदा का बयान, उनको दूर से नमस्कार कहना ही बेहतर

एसडीएम ने बताया है कि व्यापारी द्वारा अगर जुर्माने की राशि नहीं दी जाती है. तो उक्त मामले को न्यायालय में भेजा जाएगा. जिसके बाद न्यायालय अपना निर्णय सुनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details