हल्द्वानीः पुलिस ने हल्द्वानी मंडी के पास एक वाहन से प्रतिबंधित 65 कट्ठा पॉलिथीन बरामद की. इसके बाद जिला प्रशासन ने बेचने और खरीदने वाले व्यापारी के ऊपर 5 करोड़ 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. पहली बार पॉलिथीन पर इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया है.
वहीं, एसडीएम विवेक राय ने बताया कि हाईकोर्ट ने पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में एक वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई है. जिस पर पॉलिथीन व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ 65 लाख रुपये के जुर्माने का नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा खरीदने वाले व्यापारी के खिलाफ 40 लाख रुपए के जुर्माने का नोटिस भेजा गया है.