कालाढूंगी: कोरोना महामारी दुनिया भर में अपने पैर पसारे हुए है. संक्रमितों के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. वहीं प्रवासियों के घर वापसी के कारण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं कालाढूंगी के विकासखंड कोटाबाग में पांच संक्रमित पाए गए हैं.
बता दें कि विकासखंड कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्रों की 30 ग्राम पंचायतों में पिछले एक महीने में 1456 प्रवासी आ चुके हैं. जिनमें पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विकासखंड कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में अभी तक सड़क भी नहीं बनी है. जिससे यहां तक पहुंचने में स्वास्थ विभाग को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. ग्रामीणों के अनुसार अधिकांश प्रवासियों द्वारा नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा है.