हल्द्वानी: रविवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 6 माह की मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 252 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें-CORONA: आज प्रदेश में मिले 668 नए मरीज, अब तक 341 लोगों की मौत
सुशीला तिवारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि रविवार को कोरोना पॉजिटिव 5 मरीजों की मौत हुई है. जिनमें 6 माह की मासूम की भी शामिल हैं, जो निमोनिया सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित थी.
वहीं, एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. जो हल्द्वानी का रहने वाला था. जबकि एक 22 वर्षीय युवक की भी मौत हो गई है, जो रामनगर का रहने वाला था. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 252 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. हेल्थ बुलेटिन में नैनीताल जनपद में आज 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.