रामनगर: पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. उधर जल निगम की ओर से कोसी नदी में पानी छोड़ा गया है, जिससे नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. मछली पकड़ने गए कुछ लोग कोसी नदी के बीचों-बीच फंस गए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू चलाकर दो लोगों को बचा लिया. जबकि अन्य फंसे लोगों के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है.
दरअसल, पहाड़ों में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से कोसी नदी उफान पर है. वहीं, रामनगर के पुछड़ी गांव और पम्पापुरी क्षेत्र में यानी दो जगहों पर 4 से 5 लोग कोसी नदी में मछली पकड़ने गए थे. नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी नदी के बीचों-बीच फंस गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों स्थानों पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. टीम ने पुछड़ी गांव में 2 लोगों को तो रेस्क्यू कर लिया, लेकिन बताया जा रहा है कि पम्पापुरी क्षेत्र में 3 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. जिनके बचाव के लिए रेस्क्यू तेज कर दिया गया है.