हल्द्वानी:साल का पहला सूर्यग्रहण 10 जून बृहस्पतिवार को लगेगा. भारतीय पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को कंकणाकृति सूर्यग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण उत्तराखंड समेत समूचे भारत में नहीं दिखेगा. इस कारण ग्रहण का सूतक भारत में नहीं रहेगा.
ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक यह अखंड सूर्यग्रहण यूनिवर्सल समय अनुसार 9:50 से शुरू होगा. इसकी मोक्ष प्राप्ति 11:34 पर होगी. यह अखंड सूर्य ग्रहण पूर्वी उत्तरी अमेरिका, मंगोलिया, चीन, नार्वे, ग्रीनलैंड, यूके ,यूरोप आदि क्षेत्रों में दिखाई देगा और वहीं पर इसका प्रभाव भी देखा जाएगा. इसके अलावा यह सूर्य ग्रहण कनाडा, रूस आदि देशों में भी दिखाई देगा. इन देशों में ग्रहण का यूनिवर्सल समय 10:01 से होकर 11:21 करीब एक घंटा 22 मिनट तक दिखाई देगा, जबकि भारतीय समय अनुसार सूर्य ग्रहण 3:20 से 5:04 तक रहेगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा.
पढ़ें- सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा: 6 राजमार्ग घोषित होंगे NH, सीमांत गांवों को OFC से जोड़ने पर चर्चा