हल्द्वानी: रेड जोन घोषित बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी निवासियों का मेडिकल परीक्षण किए जाने के बाद वहां से कई कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट भेजी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले चरण में क्षेत्र के सभी वार्डों में लोगों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद अब दोबारा नए सिरे से मेडिकल जांच शुरू कर दी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारती राणा ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद क्षेत्र के सभी लोगों की मेडिकल जांच की गई. जिसके बाद कई लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई. वहीं, प्रथम चरण की जांच पूरी की जा चुकी है. जिसमें डॉक्टरों की टीम की अहम भूमिका रही है, डॉक्टरों की टीम ने लगातार काम कर प्रत्येक घर के सदस्यों की जांच की है.