उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बनभूलपुरा में पहले चरण की मेडिकल जांच पूरी,  फिर शुरू हुआ सर्वे - Medical team constituted for re-survey in Banbhulpura region

कोरोना के मद्देनज़र रेड जोन घोषित बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी निवासियों का मेडिकल परीक्षण हो चुका है. कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट भेजी गई है. अब नए सिरे से फिर मेडिकल जांच की तैयारी की जा रही है.

haldwani
बनभूलपुरा क्षेत्र में पहले चरण की जांच हुई पूरी

By

Published : Apr 17, 2020, 7:56 PM IST

हल्द्वानी: रेड जोन घोषित बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी निवासियों का मेडिकल परीक्षण किए जाने के बाद वहां से कई कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट भेजी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले चरण में क्षेत्र के सभी वार्डों में लोगों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद अब दोबारा नए सिरे से मेडिकल जांच शुरू कर दी है.

बनभूलपुरा क्षेत्र में पहले चरण की मेडिकल जांच पूरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारती राणा ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद क्षेत्र के सभी लोगों की मेडिकल जांच की गई. जिसके बाद कई लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई. वहीं, प्रथम चरण की जांच पूरी की जा चुकी है. जिसमें डॉक्टरों की टीम की अहम भूमिका रही है, डॉक्टरों की टीम ने लगातार काम कर प्रत्येक घर के सदस्यों की जांच की है.

पढ़े-केदारनाथ यात्रा मार्ग खोलने में जुटा प्रशासन, बर्फ हटाने का काम जारी

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दोबारा सर्वे के लिए मेडिकल टीम गठित की गई है. जिसने क्षेत्र में जाकर संदिग्ध मरीजों की मेडिकल जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जब तक बनभूलपुरा क्षेत्र में सभी कोरोना संदिग्ध पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक मेडिकल जांच जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details