हल्द्वानीःकोतवाली परिसर स्थित महिला हेल्पलाइन के पास खड़े सीज वाहनों में अचानक आग लगने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं महिला हेल्पलाइन और कोतवाली परिसर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
अचानक कोतवाली में खड़ी सीज गाड़ियां धूं-धूं कर जलने लगी, आग पर बमुश्किल पाया काबू - हल्द्वानी की कोतवाली में सीज गाड़ियों पर लगी आग
हल्द्वानी में महिला हेल्पलाइन के पास खड़े सीज वाहनों में अचानक आग लगने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया.
हल्द्वानी
ये भी पढ़ेंः अब जंगलों में आग लगाने वालों की खैर नहीं, वन मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
आग की चपेट में आने से सीज की हुई दो कारें जलकर राख हो गई. घटनास्थल के पास भारी संख्या में कार और सीज की हुईं बाइकें थी. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दमकल और पुलिस विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.