उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीतालः जिला न्यायालय परिसर में शार्ट सर्किट से लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान - नैनीताल जिला न्यायालय में आग

नैनीताल जिला न्यायालय में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिससे कोर्ट परिसर में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई.

nainital news
जिला न्यायालय परिसर में शार्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Feb 1, 2020, 8:26 PM IST

नैनीतालःजिला न्यायालय परिसर में शार्ट सर्किट की वजह से विद्युत की मेन सप्लाई बॉक्स में आग लग गई. जिसकी वजह से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जबकि, कोर्ट में धुआं फैलने से कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई. गनीमत रही कि कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, आग की वजह से कोर्ट की पूरी विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. जिससे कोर्ट का पूरा काम प्रभावित रहा.

जिला न्यायालय परिसर में शार्ट सर्किट से लगी आग.

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिला न्यायालय में शनिवार को उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया. जब दोपहर के समय अचानक कोर्ट परिसर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. गनीमत रही कि कर्मचारियों की तत्परता की वजह से आग पर जल्द काबू पा लिया गया. आग लगने के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी कोर्ट परिसर में मौजूद थे. आग लगने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में धुआं फैल गया. जहां पर कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ेंःट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

वहीं, आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड, पुलिस, विद्युत विभाग के कर्मचारी भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने बिजली के मेन सप्लाई को बंद कर आगे की कार्रवाई की. कर्मचारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की घटना रात को होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि साल 2011-12 में नैनीताल के डीएम कार्यालय में भी भीषण आग लगी थी. जिसमें पूरा डीएम कार्यालय आग की भेंट चढ़ गया था. साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details