नैनीतालःजिला न्यायालय परिसर में शार्ट सर्किट की वजह से विद्युत की मेन सप्लाई बॉक्स में आग लग गई. जिसकी वजह से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जबकि, कोर्ट में धुआं फैलने से कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई. गनीमत रही कि कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, आग की वजह से कोर्ट की पूरी विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. जिससे कोर्ट का पूरा काम प्रभावित रहा.
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिला न्यायालय में शनिवार को उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया. जब दोपहर के समय अचानक कोर्ट परिसर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. गनीमत रही कि कर्मचारियों की तत्परता की वजह से आग पर जल्द काबू पा लिया गया. आग लगने के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी कोर्ट परिसर में मौजूद थे. आग लगने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में धुआं फैल गया. जहां पर कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई.