रामनगर: शिवलालपुर पांडे इलाके में मंगलवार को अचानक पर्वती प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में आग भयावह हो गई थी, जिसके बाद दमकल विभाग को मामले की सूचना दी गई. दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पढ़ें:जहांगीर महाराज मंदिर परिसर में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आग लगते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई थी. हालांकि समय रहते ही सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया गया था, इसी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी फायर यूनिट की दो गाड़ियां लेकर फैक्ट्री में पहुंचे, जब जाकर आग पर काबू पाया गया.
प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग. मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि प्लाईवुड फैक्ट्री के ड्रायर और उसके आसपास आग लगी थी. फैक्ट्री में लगी आग के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग से कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है.