रामनगर: उदयपुरी चोपड़ा में शॉर्ट सर्किट के कारण एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार उदयपुरी चोपड़ा में अब्दुल वहीद के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सामान और नगदी जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों और पिरूमदारा चौकी पुलिस ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.