रामनगर:पीरूमदारा क्षेत्र में स्थित मधुबन कॉलोनी में एक ग्रामीण के गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. गैस सिलेंडर में आग लगता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और खुद बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. इस दौरान घर का सामान आग से जलकर राख हो गया.
पीरूमदारा मधुबन में एक घर के गैस सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू
पीरूमदारा क्षेत्र में स्थित मधुबन में गैस सिलेंडर में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं एक बार फिर एक घर के गैस सिलेंडर में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
गैस सिलेंडर में लगी आग:पीरूमदारा मधुबन कॉलोनी में एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने की घटना सामने आई है. जैसी ही गृह स्वामिनी माधुरी देवी ने गैस में आग लगती देखी, उन्होंने शोर करना शुरू कर दिया है और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग ने पल भर में विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद तत्काल दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. हालांकि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
पढ़ें-टिहरी में गैस सिलेंडर भरे ट्रक में लगी आग, बम की तरह फटे 40 सिलेंडर, देखिए VIDEO
पहले भी घट चुकी हैं घटनाएं:वहीं स्थानीय लोगों ने गैस एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी की लापरवाही लोगों के जान पर भारी पड़ रही है. वहीं घटना में करीब 50 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. साथ ही पूर्व की तीन घटनाओं में पांच लोग जान गंवा चुके हैं.