रामनगर:नेशनल हाईवे 309 पर भवानीगंज स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में आज सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. भीषण आग के चलते आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना तत्काल ही पुलिस और फायर कंट्रोल रूप को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
रामनगर के भवानीगंज में अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - ramnagar latest hindi news
भवानीगंज स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग में लाखों का नुकसान हुआ है. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
![रामनगर के भवानीगंज में अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान ramnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16576631-thumbnail-3x2-yk.jpg)
रामनगर
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. बताया जा रहा है कि अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में देसी शराब की दुकान भी है. जब सुबह देसी शराब की दुकान के कर्मचारी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने अंग्रेजी शराब की दुकान से धुआं उठता देखा. दुकान के अंदर रखी लाखों रुपए की शराब के अलावा कुछ नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई है.
भवानीगंज में अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी भीषण आग
दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सकता. फिलहाल, कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं.
Last Updated : Oct 18, 2022, 4:17 PM IST