उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक - नैनीताल हिंदी समाचार

नैनीताल में एक कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तबतक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

nainital
कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट लगी आग

By

Published : Apr 23, 2021, 6:24 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:37 PM IST

नैनीताल:जिले के बड़ा बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को एक कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.

कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट लगी आग

जानकारी के मुताबिक बड़ा बाजार क्षेत्र में एक कॉस्मेटिक की बंद दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान का शटर तोड़कर कड़ी मशक्क के बाद आग पार काबू पाया. हालांकि तबतक दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

ये भी पढ़ें:ट्रांसफार्मर से निकली एक चिंगारी ने तीनों दुकानों को जलाकर किया राख

फायर ब्रिगेड के एफएसओ चंदन राम आर्य ने बताया कि स्थानीय लोगों से एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

Last Updated : May 17, 2021, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details