नैनीताल:जिले के बड़ा बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को एक कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.
जानकारी के मुताबिक बड़ा बाजार क्षेत्र में एक कॉस्मेटिक की बंद दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान का शटर तोड़कर कड़ी मशक्क के बाद आग पार काबू पाया. हालांकि तबतक दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.