हल्द्वानीः नैनीताल रोड पर टैक्सी स्टैंड के सामने चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. कार के अंदर सवार परिवार को पुलिस टीम ने बाहर निकाला और उनकी जान बचाई. उधर, जब तक अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचते कार जलकर खाक हो चुकी थी. बीच सड़क पर धू-धू कर जल रही कार के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
मामला रविवार देर शाम का है. मिली जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर का एक परिवार पहाड़ों की सैर करके घर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि भोटिया पड़ाव चौकी के पास हाईवे पर कार से धुआं निकलने लगा. इससे पहले अंदर बैठा परिवार कुछ समझ पाता, कार से आग निकलने लगी. समझदारी दिखाते हुए आस-पास के लोग और पुलिसकर्मियों ने कार के अंदर सवार लोगों को बाहर निकाला.