रामनगर:धनतेरस के मौके पर एक गरीब की दीपावली का रंग फीका हो गया. छोई स्थित हनुमान धाम में एक व्यक्ति सूरज सिंह की झोपड़ी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से झोपड़ी सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के समय परिजन झोपड़ी में मौजूद नहीं थे.
आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई. वहीं पीड़ित व्यक्ति सूरज ने बताया कि वह रामनगर की मिठाई की दुकान में काम करने के लिए गया था. परिजन गांव में ही मजदूरी करने गए थे. बच्चे बाहर खेल रहे थे. इसी बीच झोपड़ी में किसी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया. बच्चों ने आग लगती देखी तो आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने पास रखी घास की वजह से भयंकर रूप ले लिया.