उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान - रामनगर प्लाईवुड फैक्ट्री

रामनगर के ग्राम तेलीपुरा स्थित स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्त के बाद काबू पाया.

ramnagar
प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Apr 30, 2021, 1:02 PM IST

रामनगर: ग्राम तेलीपुरा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मामले को लेकर फायर स्टेशन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में आग संभवत: धूम्रपान के कारण लगी है.

बता दें कि देर रात रामनगर के ग्राम तेलीपुरा स्थित स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया.वहीं, फायर स्टेशन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि बीते देर रात 1 बजे ग्राम तेलीपुरा रोड स्टार प्लाईवुड फैक्ट्री के स्वामी ने घटना की जानकारी दी. सूचना पर फायर स्टेशन की दो यूनिट मौके पर रवाना हुई. जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढे़ं:कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा स्थगित, तय तिथि पर ही खुलेंगे धाम के कपाट

वहीं, फायर स्टेशन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में आग संभवत: धूम्रपान के कारण लगी है. इस अग्निकांड में प्लाईवुड स्वामी का करीब तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि की कोई घटना नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details